मनोरंजन

*भगवान शिव की पावन धरा ऋषिकेश  के लक्ष्मण झूला पर जुलाई 2019 के बाद पहली बार  हो रही है  चिल्ड्रन आफ गाड की शूटिंग* 

कौमी मार्ग ब्यूरो | January 22, 2021 12:45 PM
 
 
दिसम्बर
एक्टर प्रोड्यूसर औशिम खेतरपाल को साईं बाबा के  रोल के लिए तो खूब जाना जाता है लेकिन जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ' चिल्ड्रन आफ गाड ' जिसे आशीष सक्सेना द्वारा निर्देशित किया जा रहा है  में वह एक नए किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में औशिम किन्नर बने किरदार शशांक के मसीहा बने हैं. उत्तरांचल की खूबसूरत व् आध्यात्मिक लोकेशन में फिल्माई जा रही इस फिल्म में शशांक की मां ये मानने को तैयार नहीं होती  की उसका बच्चा किन्नर है लेकिन सच तो सच ही होता है; लेकिन भगवान कृष्ण द्वारा भी अर्जुन के व्र्हनल्ला वाले एक वर्ष के किन्नर रूप को ईश्वरीय ताकतों से जोड़ कर देखा जाता रहा है ,
किन्नरों को ऐसी शक्ति प्राप्त है कि वे नकारात्मक या नेगेटिव उर्जा को खत्म कर सकते हैं।
 
औशिम ने कहा की पहली बार जुलाई 2019  में पब्लिक एंट्री बंद होनेके बाद किसी फिल्म को उत्तरांचल में लक्ष्मण झूला पर शूटिंग की इजाजत मिली है , कलयुग एक ऐसा युग है जिसमें केवल किन्नरों को ही यह वरदान प्राप्त है कि वे रंक को राजा या राजा को रंक बना सकते हैं। इस युग में जिसमें हम जी रहे हैं उसमें किन्नरों के श्राप और वरदान दोनों ही फलित होते हैं
इसलिए इन पर हंसने या बुरा बर्ताव करने से पहले एक बार जरूर सोचें। चिल्ड्रन ऑफ गॉड ओम स्पोर्टेनमेन्ट द्वारा बनाई जा रही है।

Have something to say? Post your comment

 

मनोरंजन

सिनेमा की चकाचौंध से भारत की आजादी की लड़ाई

जैकी भगनानी: 'बेल बॉटम' उद्योग को किकस्टार्ट करने के लिए नाटकीय रिलीज

अभिनेता-लेखिका टिस्का चोपड़ा खुशवंत सिंह से संबंधित होने पर गर्व महसूस करती हैं

भूरे रंग की पोशाक में मसाबा गुप्ता

आमिर खान ने 'दिल चाहता है' की क्रू के साथ काम किया

मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया फाइनलिस्ट किश्वर चौधरी मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में पेश करेंगी 'शीर कोरमा'

किसी भी चीज को लेकर उम्मीद नहीं लगाती : इस्ला फिशर

कृति ने '14 फेरे' की शूटिंग से पहले कराया कोरोना टेस्ट

जैकलिन फिल्म 'बच्चन पांडे' में अएंगी नजर, जनवरी से शूटिंग शुरू होने की उम्मीद

पंजाबी गीतों की डिमांड न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी है-गोल्डी काहलों ,सतपाल मल्ही